आजादी के अमृत महोत्सव पर नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज मे विशेष कार्यक्रमो का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव पर नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज मे विशेष कार्यक्रमो का आयोजन

भारत सरकार आयुष मंत्रालय,भारतीय चिकित्सा पद्धती राष्ट्रीय आयोग व महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ नाशिक के निर्देशानुसार स्वतंत्रता के 75 वे  वर्ष पर मार्च 2021 से ऑगस्ट 2022 तक "आजादी का अमृत महोत्सव" यह कार्यक्रम
 *श्री नरसिंह के दुबे  चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल* मे  मनाया जा रहा है l इसमे जनजागृतीपर कार्यक्रम और मुफ्त वैद्यकीय शिबीर का समावेश हैl
शनिवार दिनांक *2 अक्तूबर 2021* को सुबह 10.00 बजे से दोपहार 3.00 तक " *रक्तदान शिबिर"* का आयोजन किया गया हैl
 साथ ही सुबह 9.00  बजे से दोपहर 1.00 बजे तक **गुदगत व्याधीयों (Anorectal disorders)* पर मुफ्त निदान एवं चिकित्सा शिबिर का भी आयोजन किया गया हैl इस मे बवासीर(piles)भगंदर(fistula) ,परिकर्तिका(fissure)  मल के साथ रक्तस्राव(bleeding with stool), गुदभाग के पास मस्सा (external piles),मलावष्टंभ (constipation) मल के स्थान पर खुजली , दर्द (itching and burning sensation near anus) इन लक्षणो की  विशेषज्ञ सर्जनो द्वारा जांच की जायेगी, साथ मे औषधी चिकित्सा ,आहार मार्गदर्शन किया जायेगाl क्षारसूत्र एवं लेजर शस्त्रक्रिया भी की जाएगीl
लेजर शस्त्रक्रिया जलद, प्रभावी, दर्दरहित है, इस में रक्तस्त्राव नहीं होताl 
लेजर शस्त्रक्रिया रियायती शुल्क मे की जायेगीl
Contact:902208004 /8329782383

Comments

Popular posts from this blog

'बिरहोर' में अभिनेत्री रजनी मेहता का बिलकुल नया अवतार

ACB Trap On PSI | | केस दर्ज नहीं करने पर 10 लाख की डिमांड, एसीबी के शिकंजे में पुलिस सब इंस्पेक्टरACB Trap On PSI | | केस दर्ज नहीं करने पर 10 लाख की डिमांड, एसीबी के शिकंजे में पुलिस सब इंस्पेक्टर

वसई यातायात पुलिसकर्मी को तुलिंज पुलिस स्टेशन में एक युवक ने पीटा, पुलिसकर्मी का दांत टूटा