कल्याण स्टेशन के आरपीएफ महिला कांस्टेबल ने गर्बवती महिला को अस्पताल जाने की सुविधा उपलब्ध कर उनके परिजन को सूचित कर सराहनीय कार्य किया
कल्याण स्टेशन के आरपीएफ महिला कांस्टेबल ने गर्बवती महिला को अस्पताल जाने की सुविधा उपलब्ध कर उनके परिजन को सूचित कर सराहनीय कार्य किया
▪️मिलन शाह / मुंबई▪️
दिनांक 30.09.2021को समय करीबन 12:35 बजे स्टेशन मास्टर/ कल्याण व्दारा सूचना प्राप्त हुयी कि, एक महिला प्लेटफॉर्म क्र 1A पर pregnant अवस्था मे है और उसे अचानक पेट मे दर्द होने की वजह से महिला स्टाफ और अस्पताल लेके जाने की आवश्यकता है। मेसेज मिलने पर तुरंत आरपीएफ महिला कांस्टेबल राधिका सेन तथा कांस्टेबल वैशाली पटेल/कल्याण उक्त स्थान पर जाकर महिला को सहानुभूति देते हुये, उन्होंने जल्द से जल्द स्ट्रेचर उपलब्ध कराकर GRP/कल्याण को भी सूचना दी। महिला के परिजन को भी सूचित कराया गया । बाद में स्ट्रेचर की सहायता से उक्त महिला को रुखमिनीबाई अस्पताल ले जाया गया।
Comments
Post a Comment