सड़क दुर्घटना में दो लोगो की दर्दनाक मौत, 1 पर मामला दर्ज

सड़क दुर्घटना में दो लोगो की दर्दनाक मौत, 1 पर मामला दर्ज
▪️श्यामसुंदर पाल / वसई-विरार▪️
वसई : मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगो की दर्दनाक मौत, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह घटना वालीव व माणिकपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर रात्रि लगभग 12 बजे के आसपास शानबार नाका, नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में सड़क क्रॉस करते समय दो मोटर सायकिल में जोरदार टक्कर होने से स्कूटी क्र.(एमएच 48-बीएन 7642) चालक की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि मोटरसाइकिल (क्र.एमएच 48-बीएस 2180 ) फिराज सय्यद (25) और इंद्रेश सिंह (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनो को एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त घटना में वालीव पुलिस ने मृतक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। क्योंकि मृतक चालक की लापरवाही के चलते ही यह  हादसा हुआ था और दूसरी घटना 22 अक्टूबर को शाम लगभग 5 बजे के आसपास अंबाड़ी रोड,महावीर चौक वसई पश्चिम इलाके में एक्टिवा मोटरसाइकिल क्र.एमएच 48-बीड़ी 0906 व पानी टैंकर एमएच 04/पी6409 में जोरदार भिड़ंत हो गया। बताया जा रहा है कि पानी टैंकर चालक ने पीछे से एक्टिवा मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मारा। हादसे में मिना राजकुमार म्हात्रे (52) की मौत हो गयी। माणिकपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं टैंकर चालक मोहम्मद इलीयास अली (43) पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की तब्दीश मे जुटी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

'बिरहोर' में अभिनेत्री रजनी मेहता का बिलकुल नया अवतार

ACB Trap On PSI | | केस दर्ज नहीं करने पर 10 लाख की डिमांड, एसीबी के शिकंजे में पुलिस सब इंस्पेक्टरACB Trap On PSI | | केस दर्ज नहीं करने पर 10 लाख की डिमांड, एसीबी के शिकंजे में पुलिस सब इंस्पेक्टर

वसई यातायात पुलिसकर्मी को तुलिंज पुलिस स्टेशन में एक युवक ने पीटा, पुलिसकर्मी का दांत टूटा