दबंग पत्रकार व आरटीआई एक्टिविस्ट संजय गुप्ता को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन (दिल्ली) ने दी मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता की जवाबदारी
दबंग पत्रकार व आरटीआई एक्टिविस्ट संजय गुप्ता को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन (दिल्ली) ने दी मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता की जवाबदारी
▪️सृष्टि मेट्रो नेटवर्क \ मुंबई▪️
पत्रकार व आरटीआई एक्टिविस्ट व समाज हित में हमेशा आगे रहने वाले , सामाजिक मुद्दों पर हमेशा प्रशाशन से लड़ने वाले संजय गुप्ता को साहू संगठन ने दी महाराष्ट्र युवा टीम में मीडिया व प्रवक्ता जवाबदारी मिली है ,इस नियुक्ति समारोह में राष्ट्रीय तेली साहू संगठन के श्री मदन गुप्ता संस्थापक अध्यक्ष श्री मुरारी एच गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष ,श्री बालचन्द्र गुप्ता जी कोषाध्यक्ष की उपस्थिति में महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री ब्रिजेश गुप्ता जी महामंत्री श्री सुजित गुप्ता जी युवा प्रदेशाध्यक्ष श्री प्रवेश गुप्ता जी युवा महामंत्री रमाशंकर गुप्ताजी पद देकर शपथ संस्थापक अध्यक्ष मदन ह. गुप्ता जी ने दिलाई , व समाज के लोगो मे हर्ष है।
संजय गुप्ता कि न्युक्ति से वसई,विरार सहित पालघर जिला मे रह रहे साहू,तेली समाज मे खुशी की लहर है वही संजय गुप्ता की न्यूक्ती पर किशनदेव गुप्ता,रामसागर गुप्ता,रामजतन गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, श्रीगणेश गुप्ता, मंजय गुप्ता, गणेश गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता,मुकेश गुप्ता, मृतुन्जय गुप्ता,
ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Mail I'd: srishtimetro@gmail.com
You tube: Srishti Metro
FB Page: सृष्टि मेट्रो
Mob: 8169619849 / 9763351517
You tube: Srishti Metro
FB Page: सृष्टि मेट्रो
Mob: 8169619849 / 9763351517
Comments
Post a Comment