पत्रकार नईम अब्बासी के वंशधर अमान का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया


पत्रकार नईम अब्बासी के वंशधर अमान का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया

सृष्टी मेट्रो न्यूज़ नेटवर्क;
नालासोपारा : - एन एस स्टार न्यूज़ के संपादक नईम ऐ अब्बासी के बेटे अमान के 1 साल के होने पर दिनांक 9 अक्टूबर को अमान का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम के साथ नालासोपारा पूर्व के संतोष भवन के होली फेथ स्कूल के प्रांगण में मनाया गया ।

शाम के ठीक 9 बजे सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों के सामने अमान अपने माता पिता और परिजनों के साथ 1 या 2 नही लगभग 10 से भी अधिक केको को काटकर अपना पहला जन्मदिन मनाया । इस मौके पर डीजे पर बहुत प्यारा संगीत  " बार बार ये दिन आये बार बार ये दिल गए तुम जियो हजारो साल यही है आरजू हैप्पी बर्थडे टू यु  , हैप्पी बर्थडे टू यु अमान ।

इस अवसर पर पत्रकार , समाजसेवक , और राजनीति से सम्बंधित लोगो ने पहुंच कर अमान को अपना प्यार दुलार और आशीर्वाद दिया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा, सृष्टि मेट्रो के संपादक श्री एस एस मिश्रा (विपिन), समाजसेवक नसीम खान (मुन्ना भाई), उद्योगपति ओमप्रकाश उपाध्याय,  NCP मुंबई प्रदेश सचिव श्री हीरालाल मौर्या, BVA अल्पसंख्या पालघर जिल्हा अध्यक्ष इस्माइल खान साहब, समाजसेवक तारीक सकील खान, अबू सुफियान खान साहब, गोल्डन बम्बूस के ओनर शाहिद सिद्दीकी, असफाक अंसारी, समसाद भाई, एजाज खान, अजय यादव जी, हम भारती tv न्यूज़ के महाराष्ट्र हेड अज़हर शेख, जुल्म आजतक के पालघर हेड श्री जितेंद्र दुबे सहित कई और सम्मानित गण मौजूद थे ।
Mail I'd: srishtimetro@gmail.com
You tube: Srishti Metro
FB Page: सृष्टि मेट्रो
Mob: 8169619849 / 9763351517

Comments

Popular posts from this blog

'बिरहोर' में अभिनेत्री रजनी मेहता का बिलकुल नया अवतार

ACB Trap On PSI | | केस दर्ज नहीं करने पर 10 लाख की डिमांड, एसीबी के शिकंजे में पुलिस सब इंस्पेक्टरACB Trap On PSI | | केस दर्ज नहीं करने पर 10 लाख की डिमांड, एसीबी के शिकंजे में पुलिस सब इंस्पेक्टर

वसई यातायात पुलिसकर्मी को तुलिंज पुलिस स्टेशन में एक युवक ने पीटा, पुलिसकर्मी का दांत टूटा