भाईंदर में महिलाओं द्वारा पितृपक्ष समापन त्रयोदशी सोमवार के उपलक्ष्य में गौसेवा यात्रा का कार्यक्रम संपन्न!
भाईंदर में महिलाओं द्वारा पितृपक्ष समापन त्रयोदशी सोमवार के उपलक्ष्य में गौसेवा यात्रा का कार्यक्रम संपन्न!
◾महिलाओं द्वारा सरस्वती गायत्री गौशाला तथा केशव सृष्टि गौशाला की गायों को खाना खिलाकर पूजा व सेवा की गई!
▪️श्रवण शर्मा / मिरा-भाईंदर शहर▪️
हिन्दू धर्म शास्त्रों में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है। वैसे तो सभी गौसेवा में अपना-अपना योगदान देते हैं परंतु मारवाड़ी परिवारों के लोग इसमें अग्रणी भूमिका निभाते हुए अक्सर नजर आते हैं। ऐसा माना जाता है कि गाय में सभी देवताओं सहित पितरों का वास होता है, इसलिए पितृपक्ष के समापन के पश्चात त्रयोदशी सोमवार को गायों की पूजा व सेवा को विशेष महत्व दिया जाता है। गौसेवाभावी लोगों के लिए गौशाला एक मंदिर के समान है। इस भावना से ओत-प्रोत लोग इस दिन गौशाला जा कर गौमाता की पूजा तथा सेवा करते हैं।
शहर में विभिन्न धार्मिक व समाजिक कार्यों में भागीदार की भूमिका निभाने मीना अग्रवाल द्वारा इस मौके पर
60 महिलाओं को बस की फ्री सर्विस देकर गौमाता की सेवा करने का सुअवसर प्रदान कराया गया।
मीना अग्रवाल का कहना है कि, हमारे माता-पिता सहित सभी पित्तर हमारे देवता स्वरूप हैं। इस धारणा से हमने गौशाला में जाकर 11 तुलसी के पौधे रखकर, तुलसी में मौजूद भगवान विष्णु-कृष्ण के स्वरूप को नमन करते हुए, भजन और पितृपक्ष के लोकगीत गाते हुए 11 परिक्रमा करके पूजा-अर्चना की और अपने पित्तरों से आशीर्वाद और भूलचूक की क्षमा मांगी। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार तुलसी जी की परिक्रमा करने से लोगों के पितृदोष कम होते हैं तथा पित्तरों का आशीर्वाद मिलता है।
मीना अग्रवाल ने बताया कि, मेरे सभी नाते-रिश्तदार, सखी-सहेली के घर-परिवार में सुखशांति का वास हो। उन्हें पित्तरों का आशीर्वाद प्राप्त हो, ऐसी भावना रखते हुए मैंने इस गौसेवाभावी कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें बस सेवा पूरी तरह से फ्री थी। गौपूजन और सेवा करके सभी ने बहुत शांति व खुशी की अनुभूति महसूस की। उक्त गौसेवा यात्रा में श्रीमती गुंजन पांडे, भारती त्रिवेदी, रेश्मा अग्रवाल, बसंती पाटिल, नीलम गुप्ता, सुलोचना ओझा, बिन्नी बंसल, गजराज बाफना, देव जोशी, डिम्पल डोगरा सहित लगभग 60 पारिवारिक महिला मित्रों व शुभचिंतकों का समावेश था। उक्त आयोजन को सफल बनाने में आयोजक मीना अग्रवाल के बेटे अंकित अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई।
Mail I'd: srishtimetro@gmail.com
You tube: Srishti Metro
FB Page: सृष्टि मेट्रो
Mob: 8169619849 / 9763351517
You tube: Srishti Metro
FB Page: सृष्टि मेट्रो
Mob: 8169619849 / 9763351517
Comments
Post a Comment