फेमस मॉडल समिरीति सिंह सामा ने गर्ल गैंग के साथ की पार्टी, दोस्तों के साथ TSUBAKI-ROYAL OAK में यूं एंजॉय करती आईं नजर
फेमस मॉडल समिरीति सिंह सामा ने गर्ल गैंग के साथ की पार्टी, दोस्तों के साथ TSUBAKI-ROYAL OAK में यूं एंजॉय करती आईं नजर
मुंबई : फैशन जगत की फेमस मॉडल समिरीति सिंह सामा (Smiriti singh sama) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस और मॉडल्स अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपनी एक्टिविटी साझा करती हैं.
हाल ही में समिरीति सिंह सामा ने अपनी गर्ल गैंग के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें वाशी के मशहूर नाईट क्लब TSUBAKI - ROYAL OAK में मॉडल समिरीति सिंह सामा अपने गर्ल्स गैंग के साथ नजर आ रहे हैं.
फोटो में गर्ल गैंग पार्टी करती हुई दिखाई दे रही हैं. खास बात तो यह है कि कुछ ही देर पहले शेयर की गई इस फोटो को अब तक लाखों से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. फोटो में पांचों दोस्त साथ में पार्टी करते हुए और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में सभी का स्टाइल भी देखने लायक है. मॉडल समिरीति सिंह सामा की इस फोटो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रही हैं.
Comments
Post a Comment