मिरारोड के दो बेईमान पुलिस वाले गिरफ्तार, कथित सहयोगी फरार!
◾️मिरारोड पुलिस स्टेशन में कर रहे थे वसूली का काम, 10 लाख रुपये की कर रहे थे मांग! ठाणे एंटीकरप्शन विभाग ने 50 हजार में दिया काम को अंजाम और किया उनका काम तमाम!!
▪️श्रवण शर्मा / मिरा-भाईंदर शहर ▪️
मिरा-भाईंदर एवं वसई-विरार शहर के आयुक्त सदानंद दाते के अधिनस्थ मिरारोड (कनकिया) पुलिस स्टेशन के दो उप निरीक्षकों ने निज स्वार्थ के लिए पूरे पुलिस आयुक्तालय को बदनाम करने का काम किया है। लेकिन इमानदारी के साथ काम करने वालों की संख्या भी काफी है, सभी बेईमान नहीं होते। एंटीकरप्शन के अधिकारियों ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए 4 दिसंबर तक उन्हें अपनी रिमांड में लिया है।
आरोपियों का एक कथित सहयोगी फरार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एंटीकरप्शन ब्यूरो डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मिरारोड (कनकिया) पुलिस स्टेशन में कार्यरत दो पुलिस उपनिरीक्षकों को रकम वसूली के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ के लिए 4 दिसंबर तक की इजाजत माननीय न्यायालय ने डिपार्टमेंट को दी है। हिरासत में लिए गए उपनिरीक्षक गोविंद बबनराव एकोलवाले (उम्र-32), रहिवासी विजय पार्क, मिरारोड, तथा प्रकाश गिरधर कांबले (उम्र-31), रहिवासी पूनम गार्डन, मिरारोड पर आरोप है कि, उन्होंने एक मोटी रकम के फर्जीवाड़े को गैरकानूनी तरीके से समाधान करने का भरोसा अथवा दबाव डालते हुए संबंधित व्यक्ति से 10 लाख रुपयों की मांग की थी। पीडित व्यक्ति ने एंटीकरप्शन ब्यूरो में इसकी शिकायत की। संबंधित अधिकारियों ने जाल बिछा कर 50 हजार रुपये दिये और मामले का पर्दाफाश किया। इस मामले में आरोपियों का एक सहयोगी सुरेश कोट्टियन उर्फ अण्णा नामक व्यक्ति फरार बताया गया है। उपरोक्त कार्रवाई एंटीकरप्शन विभाग के पुलिस अधिक्षक पंजाबराव उगले के मार्गदर्शन में की गई। ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है।
▪️श्रवण शर्मा / मिरा-भाईंदर शहर ▪️
मिरा-भाईंदर एवं वसई-विरार शहर के आयुक्त सदानंद दाते के अधिनस्थ मिरारोड (कनकिया) पुलिस स्टेशन के दो उप निरीक्षकों ने निज स्वार्थ के लिए पूरे पुलिस आयुक्तालय को बदनाम करने का काम किया है। लेकिन इमानदारी के साथ काम करने वालों की संख्या भी काफी है, सभी बेईमान नहीं होते। एंटीकरप्शन के अधिकारियों ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए 4 दिसंबर तक उन्हें अपनी रिमांड में लिया है।
आरोपियों का एक कथित सहयोगी फरार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एंटीकरप्शन ब्यूरो डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मिरारोड (कनकिया) पुलिस स्टेशन में कार्यरत दो पुलिस उपनिरीक्षकों को रकम वसूली के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ के लिए 4 दिसंबर तक की इजाजत माननीय न्यायालय ने डिपार्टमेंट को दी है। हिरासत में लिए गए उपनिरीक्षक गोविंद बबनराव एकोलवाले (उम्र-32), रहिवासी विजय पार्क, मिरारोड, तथा प्रकाश गिरधर कांबले (उम्र-31), रहिवासी पूनम गार्डन, मिरारोड पर आरोप है कि, उन्होंने एक मोटी रकम के फर्जीवाड़े को गैरकानूनी तरीके से समाधान करने का भरोसा अथवा दबाव डालते हुए संबंधित व्यक्ति से 10 लाख रुपयों की मांग की थी। पीडित व्यक्ति ने एंटीकरप्शन ब्यूरो में इसकी शिकायत की। संबंधित अधिकारियों ने जाल बिछा कर 50 हजार रुपये दिये और मामले का पर्दाफाश किया। इस मामले में आरोपियों का एक सहयोगी सुरेश कोट्टियन उर्फ अण्णा नामक व्यक्ति फरार बताया गया है। उपरोक्त कार्रवाई एंटीकरप्शन विभाग के पुलिस अधिक्षक पंजाबराव उगले के मार्गदर्शन में की गई। ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है।
Comments
Post a Comment