किसी के भी बहकावे में नहीं आएं शहर के युवा और मतदाता : भगवान कौशिक
◾️मिरा-भाईंदर शहर में युवाओं, समाजविदों और मतदाताओं के बीच अलख जगा रही है "मिशन इम्पोशिबल" की टीम!
▪️श्रवण शर्मा / मिरा-भाईंदर शहर▪️
शहर के मनपा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सभी पार्टियां अपनी रणनीति और कूटनीति अपना रही है। ऐसे में समाजसेवी भगवान कौशिक ने शहर के लोगों, शहर के युवाओं, समाजसेवी लोगों तथा मतदाताओं के बीच जागरुकता का अभियान चलाया हुआ है। "मिशन इम्पोशिबल" की टीम इस दिशा में बेहद प्रयत्नशील दिखाई दे रही है।
मिली जानकारी के अनुसार "मिशन इम्पोशिबल" के संस्थापक अध्यक्ष भगवान कौशिक ने शहर के गुमनाम समाजसेवी लोगों को स्थानीय मनपा चुनाव में अग्रसर होने का आव्हान किया है। जानकारी प्राप्त हुई है कि, वे शहर के सभी क्षेत्रों में जाकर जागरुकता अभियान चला रहे हैं। वे लोगों को संदेश दे रहे हैं कि, किसी पार्टी के उम्दीदवार का नहीं बल्कि अपने क्षेत्र के योग्य लोगों का चयन करें।
लोगों में जागरूकता लाना बेहद महत्वपूर्ण है और यह भूमिका "मिशन इम्पाशिबल" की टीम निभा रही है, ऐसा शहरवासियों का मानना है।
Comments
Post a Comment