बच्चों को स्कूल फीस सहित ड्रेस देने वाले अजित पाटिल जी को सलाम - नीलम तेली
▪️श्रवण शर्मा / मिरा-भाईंदर शहर ▪️
मुंबई से सटे, तेजी से विकसित होनेवाले शहर की राजनैतिक सत्ता बिल्डरों के कब्जे में है। इस बात से शासन-प्रशासन के नीचे से लेकर उपर तक के अधिकारी भी इनकार नहीं कर सकते। परंतु अच्छी बात यह है कि, इस शहर में सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों की भी कमी नहीं है।
'स्ट्रीट चाईल्ड' को शिक्षा प्रदान करने की भावना के साथ स्कूल चलाने वाली नीलम तेली की "शांति सेवा फाऊंडेशन" संस्था के अंतर्गत 'श्रेष्ठतम स्कूल' का संचालन किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि, भाईंदर पश्चिम में रहनेवाले समाजसेवी अजित पाटिल को जब स्थानीय रहिवासी रमेश आनंदा गायकवाड़ द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि, कुछ बच्चे स्कूल फीस के अभाव में पढाई से वंचित हैं तो, उन्होंने संबंधित बच्चों की फीस 'भाईंदर सेकंडरी स्कूल' में जमा करवा दी। और जब उन्हें यह जानकारी मिली कि, उन बच्चों के अभिभावकों के पास स्कूल की ड्रेस बनवाने का भी साधन नहीं है तो, उन्होंने वह भी उपलब्ध करवा दिया।
मिरा-भाईंदर शहर में सभी राजनेता बेहद अमीर हैं लेकिन गरीबों के प्रति उनकी सकारात्मक मानसिकता नहीं है। मानसिकता नीलम तेली, अजित पाटिल और रमेश गायकवाड़ जैसे लोगों में दिखाई देती है, जो गरीब बच्चों को राष्ट्र विकास के लिए आगे लाने का प्रयास व प्रयत्न कर रहे हैं। शहरवासियों के बीच ऐसी चर्चा चल रही है।
Comments
Post a Comment