वालिव पुलिस स्टेशन की क्राईम ब्रांच टीम के हांथ लगी बड़ी सफलता!

◼️2 लाख 90 हजार रुपये के माल सहित 6 आरोपी भी गिरफ्तार!

▪️एस एस मिश्र/वसई-विरार शहर▪️
मिरा-भाईंदर व वसई-विरार शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्तालय के अधिनस्त वालिव पुलिस स्टेशन की हद में चोरी और घरफोडी की घटित घटनाओं के कारण लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा था। संबंधित पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने क्राईमब्रांच की टीम के साथ इस मामले में सफलता हासिल करते हुए छह मामलों को सुलझाते हुए, छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ वालिव पुलिस स्टेशन में गु.रजि. नंबर । 1359/2021 धारा 454, 457, 380. गु.रजि.नं । 1421/2021 धारा 454, 457, 380. गु.रजि.नं । 1405/2021 धारा 379, 34. गु.रजि.नं । 1509/2021 धारा 379. गु.रजि.नं । 33/2022 धारा 379 तथा गु.रजि.नं । 36/2022 धारा 379 के अंतर्गत मामला दर्ज है।
उपरोक्त मामलों में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम 1) राजनारायण उर्फ लंगडा छोटेलाल त्रिपाठी, निवासी गवराईपाडा, वसई (पूर्व), 2) कृष्णकांत उर्फ मोनू त्रिजुगीनारायण त्रिपाठी, निवासी गवराईपाडा, वसई (पूर्व), 3) गोपाल उर्फ छोटू भगत विश्वकर्मा, निवासी गवराईपाडा, वसई (पूर्व), 4) रविन्द्र कुमार सुंदरलाल शर्मा, निवासी लखनऊ, उत्तरप्रदेश, 5) कृष्णकांत अपिसर राय, निवासी भोयदापाडा, वसई (पूर्व) तथा सद्दाफ नूर आलम शेख, निवासी नवजीवन, वसई (पूर्व) बताए गए हैं। आरोपियों के पास से सोने के आभूषण, मोबाईल फोन, नकदी, अल्युमिनियम का तवा, ड्रील मशीन तथा आटो रिक्शा जब्त किया गया है। जब्त मालमत्ते की कुल कीमत 2 लाख 90 हजार बताई गई है।
उपरोक्त कार्रवाई परिमंडल - 2 के उपायुक्त संजयकुमार पाटिल एवं सहायक पुलिस उपायुक्त पंकज शिरसाट (तुलिंज विभाग) के मार्गदर्शन में वालिव पुलिस स्टेशन के इंचार्ज सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर कैलाश बर्वे एवं अपराध शाखा के पुलिस इंस्पेक्टर राहुल कुमार पाटिल के नेतृत्व में क्राईमब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश फडतरे, पुलिस उप निरीक्षक गजानन जिंकलवाड, हवलदार मुकेश पवार, मनोज ददमोरे, पुलिस नामदार सचिन दोरकर, किरण म्हात्रे, राजेंद्र फड, गोरख सानप, सतीश गांगुर्डे, पुलिस अमलदार गजानन गरीबे, सूर्यकांत मुंढे, सचिन खताल, जयवंत खंडवी तथा दिनेश पाटिल ने अहम भूमिका निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

'बिरहोर' में अभिनेत्री रजनी मेहता का बिलकुल नया अवतार

ACB Trap On PSI | | केस दर्ज नहीं करने पर 10 लाख की डिमांड, एसीबी के शिकंजे में पुलिस सब इंस्पेक्टरACB Trap On PSI | | केस दर्ज नहीं करने पर 10 लाख की डिमांड, एसीबी के शिकंजे में पुलिस सब इंस्पेक्टर

वसई यातायात पुलिसकर्मी को तुलिंज पुलिस स्टेशन में एक युवक ने पीटा, पुलिसकर्मी का दांत टूटा