मुंबई पुलिस द्वारा जनवरी माह में 24 करोड 57 लाख रुपये से अधिक का नशीला पदार्थ जब्त!
◾️47 मामलों में 56 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए किया गया गिरफ्तार!
▪️श्रवण शर्मा / मुंबई▪️
मुंबई पुलिस की क्राईम ब्रांच के अंमली पदार्थ विरोधी कक्ष के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गत् जनवरी माह में 47 मामले दर्ज करते हुए नशीले पदार्थ बेचने वाले 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया। संबंधित मामलों के अंतर्गत गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 24 करोड़, 57 लाख, 37 हजार, 7 सौ 79 रुपये कीमत के विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों को जब्त किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। जब्त किये गए नशीले पदार्थो में 19 किलो 315 ग्राम भिन्न प्रकार का नशीला पदार्थ जिसकी कीमत 17,69,43,860/- गांजा 129 किलो 457 ग्राम, कीमत 31,20,845/-, हेरोइन 2 किलो 410 ग्राम कीमत 3,00,04,500/-, कोकेन 225 ग्राम कीमत 67,50,000/-, तथा मेफेड्रान (एमडी) 2 किलो 200 ग्राम जिसकी कीमत 2, 49, 18, 574/- रुपये आंकी गई है।
Comments
Post a Comment