मारुती इको कार के साईलेंसर चोरों की टोली चढी क्राईम ब्रांच के हत्थे!
◾️10 लाख रुपये से अधिक के 18 मामलों को सुलझाया!!
▪️श्रवण शर्मा / मिरा-भाईंदर ▪️
मिरा-भाईंदर व वसई-विरार शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्तालय के अधिनस्त कार्यरत मध्यवर्ती क्राईम ब्रांच के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तत्परता से कार के साईलेंसर चुराने वाले 3 चोरों को मिरारोड स्थित हाटकेश इलाके से गिरफ्तार किया गया। तफ्तीश के बाद पता चला कि, चोरों ने 10 लाख रुपये से अधिक की कीमत के 18 साईलेंसरों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्तालय के अधिनस्त क्षेत्रों में मारुती इको कार के साईलेंसर की चोरी की अनेक घटनाओं ने पुलिस प्रशासन को चिंता में डाल रखा था। क्राईम ब्रांच की कमान सम्हालने वाले पुलिस उपायुक्त डॉ. महेश पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राहुल राख ने साईलेंसर चोरों को पकडने के लिए एक टीम का गठन किया। टीम में शामिल सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल आंबवने, दत्तात्रय सरक, नितिन बेंद्रे, पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश सोनावणे तथा चंद्रकांत पोशिरकर व सुशील पवार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अपना नेटवर्क मजबूत कर दिया। परिणाम स्वरूप काशीमिरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के हाटकेश इलाके से 1) इमरान ईरशाद खान (उम्र 35 वर्ष), 2) शाहरुख नसीम खान (उम्र 24 वर्ष), 3) जावेद बशीर खान (उम्र 28 वर्ष) को हिरासत में लिया गया। तफ्तीश में चोरी की 18 गाडियों के साईलेंसर की चोरी के मामलों का पर्दाफाश हुआ है। ज्ञात हो कि, एक साईलेंसर की कीमत लगभग 58 हजार रुपये है।
गिरफ्तार चोरों के खिलाफ अचोले पुलिस स्टेशन में 4 मामले, तुलिंज पुलिस स्टेशन में 1 मामला, नालासोपारा पुलिस स्टेशन में 2 मामले तथा विरार पुलिस स्टेशन में 1 मामला मिला कर एबीवीवी आयुक्तालय के अधिनस्त कार्यक्षेत्र में कुल 8 साईलेंसर चोरी के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा नवी मुंबई के खारघर पुलिस स्टेशन में 2 मामले, कौपरखेरणे में पुलिस स्टेशन 2 मामले, कामोठे पुलिस स्टेशन में 4 मामले तथा रबाले पुलिस स्टेशन में 2 मामलों के साथ कुल 10 मामले दर्ज हैं। इसप्रकार साईलेंसर चोरों द्वारा अंजाम दी गई 18 साईलेंसर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी करने में उपयोगी औजार तथा चोरी के दौरान उपयोग की गई एक सेंट्रो कार सहित कुल 3 लाख 66 हजार रुपये का मालमत्ता जप्त किया है। सभी आरोपी घाटकोपर के रहनेवाले बताए गए हैं।
Mail I'd: srishtimetro@gmail.com
You tube: Srishti Metro
FB Page: सृष्टि मेट्रो
Mob: 8169619849 / 9763351517
You tube: Srishti Metro
FB Page: सृष्टि मेट्रो
Mob: 8169619849 / 9763351517
Comments
Post a Comment