नवघर पुलिस स्टेशन की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मनाने हेतु दिशानिर्देश जारी!

◾️एसीपी शशिकांत भोसले और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई ने ली मोहल्ला कमेटी सहित आयोजकों की मीटिंग!
▪️श्रवण शर्मा / भाईंदर ▪️
19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर यूं तो पूरे देश में विभिन्न प्रकार के सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं परंतु महाराष्ट्र में इस दिन को एक उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। चूंकि फिलहाल कोरोनाकाल के कारण प्रशासन की ओर कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसलिए लोगों में कोविड के प्रति जागरूकता और प्रशासनिक नियमों से सामान्य लोगों को अवगत कराने के लिए महाराष्ट्र शासन के गृह विभाग की ओर से एक परिपत्रक जारी किया गया है। इसी संदर्भ में मिरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के अधिनस्त नवघर पुलिस स्टेशन के प्रभारी मिलिंद देसाई ने शिव जयंती समारोह का आयोजन करनेवाले मंडल प्रमुखों सहित मोहल्ला कमेटी की मिटिंग ली। मीटिंग में सहा. उपायुक्त शशिकांत भोसले ने भी शिरकत की तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, शिवजयंती के दिन लोगों के अधिक जमावडे से बचने की जरूरत है। कोविड नियमावली के तहत सोशल डिस्टेंस, मास्क तथा सेनेटाइजर के प्रति जागरूक रहना होगा। प्रभात फेरी और बाईक रैली इत्यादि निकालने का प्रयास न करके, रक्तदान जैसे स्वास्थ्य शिविरों के कार्यक्रम को वरीयता दें। मीटिंग के दौरान शिव जयंती का कार्यक्रम मनाने वाले मंडलों के पदाधिकारियों में से प्रवीण उत्तेकर, विनोद जगताप इत्यादि सहित अन्य लोगों ने पुलिस प्रशासन की नियमावली के प्रति सहमति जताते हुए अपने-अपने मंडलों द्वारा किये जाने वाले आयोजनों की रुपरेखा का वर्णन किया।
Mail I'd: srishtimetro@gmail.com
You tube: Srishti Metro
FB Page: सृष्टि मेट्रो
Mob: 8169619849 / 9763351517

Comments

Popular posts from this blog

'बिरहोर' में अभिनेत्री रजनी मेहता का बिलकुल नया अवतार

ACB Trap On PSI | | केस दर्ज नहीं करने पर 10 लाख की डिमांड, एसीबी के शिकंजे में पुलिस सब इंस्पेक्टरACB Trap On PSI | | केस दर्ज नहीं करने पर 10 लाख की डिमांड, एसीबी के शिकंजे में पुलिस सब इंस्पेक्टर

वसई यातायात पुलिसकर्मी को तुलिंज पुलिस स्टेशन में एक युवक ने पीटा, पुलिसकर्मी का दांत टूटा