महाराष्ट्र सरकार की वाईन बिक्री नीति के खिलाफ डॉ. नयना वसाणी ने की महिला आयोग से दखल देने की मांग!
▪️श्रवण शर्मा / मिरा-भाईंदर▪️
महाराष्ट्र सरकार द्वारा किराना दुकानों, मॉल्स, सुपरमार्केट इत्यादि में वाईन की बिक्री करनेवाले फैसले का चंहुओर विरोध हो रहा है। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं सहित राजनीतिक दलों ने भी महा विकास आघाडी की ठाकरे सरकार के इस निर्णय को समाज विरोधी तथा युवाओं को पथभ्रष्ट करनेवाला करार दिया है। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महिला मोर्चा की पदाधिकारी एवं मिरा-भाईंदर मनपा की पूर्व नगरसेविका डॉक्टर नयना वसाणी ने भी वाईन की खुले-आम बिक्री पर रोष व्यक्त करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है। इस संदर्भ में डॉ. नयना वसाणी ने महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती रुपाली चाकणकर को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देते हुए सरकार को फैसला बदलने के लिए प्रेरित करने की मांग की है। डॉ. नयना वसाणी के अनुसार अगर खुले-आम वाईन की बिक्री होती है तो महाराष्ट्र के लाखों परिवार संकट में आ जाऐंगे। लोग आसानी से नशीले व्यसन के शिकार होंगे। खाशकर युवा पीढ़ी पथभ्रष्ट होकर अपने भविष्य को अंधकारमय बना सकते हैं। ऐसा होने से बडी संख्या में परिवार तबाह हो जाऐंगे। इसलिए सरकार के इस निर्णय को वापस लेने के लिए महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती रुपाली चाकणकर को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने की मांग की है। अपने द्वारा की गई मांग के पत्र की प्रति डॉक्टर नयना वसाणी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती रेखा शर्मा तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी प्रेषित किया है।Mail I'd: srishtimetro@gmail.com
You tube: Srishti Metro
FB Page: सृष्टि मेट्रो
Mob: 8169619849 / 9763351517
You tube: Srishti Metro
FB Page: सृष्टि मेट्रो
Mob: 8169619849 / 9763351517
Comments
Post a Comment