एटीएम सेंटरों पर कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने वाले गिरोह को क्राईम ब्रांच ने दबोचा!
◾️विभिन्न बैंकों के 54 एटीएम कार्ड सहित 4 आरोपी गिरफ्तार! 1 लाख 21 हजार 500 रुपये का मालमत्ता भी जब्त!!
▪️श्रवण शर्मा / वसई-विरार शहर▪️
मिरा-भाईंदर व वसई-विरार शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्तालय के समक्ष विभिन्न एटीएम सेंटरों पर होनेवाली ठगी के मामले आ रहे थे। शातिर तरीके से ठगी करने में माहिर गिरोह के जालसाज, एटीएम सेंटरों पर खडे रहकर ऐसे लोगों का इंतजार करते थे, जिन्हें पैसा निकालना नहीं आता था। उस व्यक्ति को मदद करने के बहाने से ठगी करनेवाले गिरोह के लोग उसका पिनकोड जानने के बाद उसका एटीएम कार्ड बदल देते थे और पैसे निकाल कर चंपत हो जाते थे। इस संदर्भ में संज्ञान लेते हुए क्राईम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त डॉ. महेश पाटिल व अमोल मांडवे ने आवश्यक कदम उठाया। गुन्हे शाखा कक्ष - 3 के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बखाड के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक शिवाजी खाडे, उमेश भागवत, पुलिस हवलदार अशोक पाटिल, पुलिस नामदार मनोज चव्हाण, मुकेश तटकरे, सागर बारवकर, मनोज सकपाल, शंकर शिंदे, सचिन घेरे तथा पुलिस अंबलदार राकेश पवार व अश्विन पाटिल की टीम बनाई गई। टीम के सदस्यों ने सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूचनाओं के आधार पर 4 ठगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ वालिव और तुलिंज पुलिस स्टेशन में 1-1 तथा पेल्हार पुलिस स्टेशन में 2 मामलों सहित कुल 4 मामले दर्ज हैं। वालिव पुलिस स्टेशन में आगे की छानबीन की जा रही है। आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 54 एटीएम कार्ड मिले हैं तथा एक ऑटो सहित 1 लाख 21 हजार 500 रुपये का मालमत्ता भी जब्त किया गया है। हिरासत में लिए गए ठगी के आरोपियों का विवरण इस प्रकार है...
1) इरफान अब्बास अंसारी (27), 2) सुभाष अभिराम यादव (25) दोनों आरोपी मौर्या चाल, धानिवबाग, नालासोपारा (पूर्व)के निवासी हैं। 3) अली अहमद सलाम इद्रिसी अंसारी (40), निवासी मौजे करवली गांव, तालुका भिवंडी, 4) कमलेश भगवती सिंग (50), निवासी सी/1407, नक्षत्र बिल्डिंग, नायगांव (पूर्व)।
Mail I'd: srishtimetro@gmail.com
You tube: Srishti Metro
FB Page: सृष्टि मेट्रो
Mob: 8169619849 / 9763351517
You tube: Srishti Metro
FB Page: सृष्टि मेट्रो
Mob: 8169619849 / 9763351517
Comments
Post a Comment