वालिव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत शातिर चोरों की टोली गिरफ्तार!
◾️16 मामलों का पर्दाफाश, लगभग 4 लाख रुपये कीमत का मालमत्ता बरामद!
मिरा-भाईंदर एवं वसई-विरार शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्तालय के अधिनस्थ वसई पूर्व स्थित वालिव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर कैलाश बर्वे तथा क्राईम ब्रांच के इंस्पेक्टर राहुल कुमार पाटिल के नेतृत्व में सहयोगी पुलिस कर्मियों ने शातिर चोरों की टोली को गिरफ्तार करते हुए, कुल 16 चोरी व घरफोडी के मामलों का पर्दाफाश किया है। जिसमें से 14 मामले वालिव पुलिस स्टेशन, 1 मामला पालघर तथा 1 मामला ठाणे के कासरवडवली पुलिस स्टेशन का है। आरोपियों के पास से 3 लाख 91 हजार रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण, मोटरसाइकिल व मोबाईल भी जब्त किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार वालिव पुलिस स्टेशन के क्राईम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि, चोरी और घरफोडी के कुछ शातिर बदमाश पिछले काफी समय से सक्रिय हैं तथा अनेक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। विभाग के पुलिसकर्मियों ने तफ्तीश करते हुए अपना जाल बिछा कर कल्पेश शिंदे (उम्र 20 साल), विशाल मंडल (उम्र 20 साल), वारीस खान (उम्र 26 साल), सूरज उर्फ उस्मान खान (उम्र 22 साल) तथा रॉनी फर्नांडिस को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक-एक करके चोरी व घरफोडी के कुल 16 मामलों का विवरण पुलिस अधिकारियों को बताया। सभी आरोपी वसई पूर्व स्थित वालिव इलाके के ही रहनेवाले बताए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त संजयकुमार पाटिल (वसई, परिमंडल-2), तुलिंज क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त पंकज शिरसाट, वालिव पुलिस स्टेशन के इंचार्ज सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर कैलाश बर्वे व क्राईम ब्रांच के इंस्पेक्टर राहुलकुमार पाटिल के मार्गदर्शन में उपरोक्त मामलों का पर्दाफाश करने में क्राईम ब्रांच के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानेश फडतरे, पुलिस हवलदार मुकेश पवार, मनोज मोरे, पुलिस नामदार सचिन दोरकर, किरण म्हात्रे, राजेंद्र फड, सतीश गांगुर्डे तथा पुलिस सिपाही गजानन गरीबे, सूर्यकांत मुंढे, सचिन खताल एवं जयवंत खंडवी ने अहम भूमिका निभाई।
You tube: Srishti MetroFB Page: सृष्टि मेट्रो
Mob: 8169619849 / 9763351517
Comments
Post a Comment