VVMC अंतर्गत प्रभाग 'जी' की सहायुक्त द्वारा एक बिल्डर के ऊपर MRTP के तहत किया मामला दर्ज
वसई : वसई विरार शहर महानगरपालिका अंतर्गत प्रभाग जी की सहायक आयुक्त ने एक बिल्डर के खिलाफ वसई पूर्व स्थित वालीव पुलिस स्टेशन में एमआरटीपी (MRTP) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।
मनपा प्रभाग जी की प्रभारी सहायक आयुक्त ने शिकायत दी है कि विकासक रामप्यारे यादव ने VVCMC के नियमों की अवहेलना करते हुए मनमाने तरीके से लगभग 2500 वर्ग फुट का अवैध निर्माण किया है. इस सम्बन्ध में वालीव पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Mail I'd: srishtimetro@gmail.comYou tube: Srishti Metro
FB Page: सृष्टि मेट्रो
Mob: 8169619849 / 9763351517
Comments
Post a Comment