MBVV आयुक्तालय के साइबर सेल को मिली बड़ी उपलब्धि, 3 अंतरराज्यीय गिरोह को किया गिरफ्तार
सृष्टि मेट्रो संवाददाता; MBVV पुलिस आयुक्तालय की साइबर क्राइम सेल ने बीमा पॉलिसी नवीनीकरण के नाम पर ठगी करने वाले 3 अंतर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों का नाम क्रमानुसार है (सलीम अकबर सिद्दीकी,चांद वकील अहमद व मोहम्मद आफताब अशफाक शेख) आरोपियों के पास से 1 लैपटॉप,10 मोबाइल,10 डेबिट कार्ड, 1 चेकबुक,1 बैंक पासबुक व 3 आधार कार्ड जप्त किया है,उक्त आरोपी से 2 अपराधों की गुत्थी सुलझी है,आरोपियों के ऊपर काशिमीरा पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि आरोपियों को कोर्ट ने 16 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेजा है। यह सफलता MBVV CP मधुकर पांडेय व अपर पुलिस कमिश्नर श्रीकांत पाठक के आदेशानुसार में DCP क्राइम अविनाश अंबुरे व ACP अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम सेल के PI सुजितकुमार गूंजकर की टीम ने पाई है।
Comments
Post a Comment