सैनिक मांगले के आगे (भ्रस्टाचारी) बौने साबित हो रहे मनपा के वरिष्ठ अधिकारी
सैनिक मांगले के आगे (भ्रस्टाचारी) बौने साबित हो रहे मनपा के वरिष्ठ अधिकारी..!
नालासोपारा/एस एस मिश्रा:.नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर पट्टे पर इन दिनों कुकुरमुत्ते कि तरह उग आये भूमाफिया, कर्मदारीद्र मनपा अधिकारीयों कि वजह से कही भी अवैध निर्माण कर काली कमाई करने में लगे हैं मालकि जमीन के साथ साथ आदिवासी, महसूल, गुरचरण, सरकारी, रिजर्वेशन, फारेस्ट,पर भी बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किया जा रहा हैं ताज़ा मामला प्रगति नगर ९० फ़ीट रोड का है जहाँ पर म.न.से विभाग अध्यक्ष सैनिक मांगले का अवैध व धोखादायक इमारत का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत प्रभाग 'ब' के आला अधिकारियों को की गई है जिसके उपरांत नियम कायदो को ताख पर रख कर अवैध इमारत का निर्माण कर रहे हैं दुर्भाग्य कि बात ये हैं कि मनपा के पास इतना बड़ा तोड़क दस्ता (प्रभारी सहायक आयुक्त, इंजिनियर,बीट चौकी,उपायुक्त, अतिरिक्त आयुक्त, सियुसी टीम, आयुक्त,हर प्रभाग में जेसीबी मशीन, दस से पंद्रह मजदूर ) होने के बाद के भी अवैध निर्माणो पर तोड़क कार्यवाई के लिए पत्रकारों, समाज सेवकों, स्थनीय जनमानस को शिकायत करनी पड़ती हैं और शिकायत के बाद भी तोड़क कार्यवाई नहीं होती यह बेहद शर्मनाक हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा में वसई तालुका के बाहर से आये वरिष्ठ अधिकारी स्थानीय कनिष्ठ अधिकारीयों को अपने पोजीसन (पद) का धौंस दिखा कर दबाने में, कर्तव्य निर्वहन से रोकने में, लिखित आदेश दे कर मौखिक तौर पर रोकने में, व केवल और केवल धनउगाही में लगे रहते हैं उन्हें मनपा क्षेत्र के विकास कार्यों, नागरिक सुविधाओं, रोड़, गटर, पानी, स्ट्रीट लाइट, खेल के मैदान, पार्किंग, फेरीवाला जोन, ट्रांसपोर्ट, सी.आर.जेड, रिजर्वेशन, बरसात के समय पानी निकासी के मुख्य साधन नैसर्गीक नालो पर हो रहे अवैध निर्माणो,आदि समस्याओं से कोई मतलब नहीं हैं जिसके लिए समय समय पर स्थानीय पत्रकार, समाज सेवक, समाज सेवी संस्थाए धरना प्रदर्शन, आंदोलन, आमरण उपोसण, तक करते रहते हैं मनपा के वरिष्ठ अधिकारी तनखाह (पगार), मनपा (लोगों के टेक्स) से लेने के बाद भी भूमाफियाओ के तलवे चाट कर उनके अनैतिक कार्यों को संरक्षण दे कर काली कमाई करने में लगे हैं ऐसे वरिष्ठ अधिकारीयों, उक्त भूमाफियाओ व उनके द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माणो पर कार्यवाई के लिए जल्द ही ऐतिहासिक आंदोलन किया जा सकता है जिससे मनपा में उच्च पदों पर बैठे भ्रस्ट अधिकारीयों को निलंबित, कुकुरमुत्ते कि तरह कही भी अवैध निर्माण करने वाले भूमाफियाओ पर एम. आर. टी. पी.और उनके अवैध निर्माणो पर तोड़क कार्यवाई हो सके.
Mail I'd: srishtimetro@gmail.com
You tube: Srishti Metro
FB Page: सृष्टि मेट्रो
Mob: 8169619849 / 9763351517
You tube: Srishti Metro
FB Page: सृष्टि मेट्रो
Mob: 8169619849 / 9763351517
Comments
Post a Comment